अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे ही आंदोलनकारियों की मांगें भी तेज हो गई हैं। दरअसल, अतिथि विद्वानों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। आज अतिथि विद्वान सीहोर से पैदल यात्रा लेकर राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। जहां वे नीलम पार्क में प्रदर्शन कर सरकार से नियमितीकरण की गुहार लगाएंगे।

पिछली बार नीलम पार्क में एकदिवसीय धरना दिया गया था और सरकार से आग्रह किया था कि एक माह के अंदर कोई रास्ता निकालें। इसके बाद भी कोई हल नहीं निकला। अतिथि विद्वानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। नियमितीकरण की मांग पूरी करने को लेकर आज अतिथि विद्वान सीहोर से पैदल चलकर सरकार से गुहार लगाने भोपाल पहुंचेंगे। बता दें कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी नेताओं ने अतिथि विद्वानों से नियमितीकरण का वादा किया था।

आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाडा: सिटी अस्पताल के संचालक पर FIR दर्ज, भर्ती मरीजों की संख्या गलत बताकर कर रहा था धोखाधड़ी

अतिथि विद्वानों के समर्थन मे उतरे कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने अतिथि विद्वानों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- बड़ी संख्या में अतिथि विद्वान राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बीच वे मुख्यमंत्री से सिर्फ यही मांग कर रहे हैं कि जो वादा उन्होंने अतिथि विद्वानों से किया था, उसे पूरा करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला अतिथि विद्वान बेहोश भी हो गई हैं।

लाडली बहना योजना: रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, अवकाश के बाद भी भरा जा सकेगा फॉर्म

मुख्यमंत्री जी मैं जानता हूं कि आप आजकल जनता के मन की बात सुनने की जगह किसी और के मन की बात सुन रहे हैं। लेकिन आपसे निवेदन है कि अतिथि विद्वान मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण करते हैं, उनके साथ वादाखिलाफी किसी भी राजनीतिक शुचिता के खिलाफ है। आपको तत्काल उनकी न्यायोचित मांगों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

राज्यपाल से मुलाकात करेंगे अतिथि विद्वान

अतिथि विद्वान का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा। पुलिस प्रतिनिधिमंडल को राजभवन लेकर रवाना हुई। 7 सदस्यों के दल को राज्यपाल से मुलाकात कराई जाएगी। अतिथि विद्वानों ने कहा कि अगर संतुष्ट जवाब नहीं मिलेगा, तो यही धरना देंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus