एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार कार्रवाई जा रही है। इसी कड़ी में गुना जिले में पुलिस-प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। जहां लोगों ने SDM से गाली-गलौज की। इस दौरान कुछ लोगों का पुलिसकर्मियों के नोंकझोक हो गई। पुलिस को उन्हें बलपूर्वक हटाना पड़ा। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की गई।
दरअसल, हाल ही में कलेक्टर ने भुजरिया तालाब का निरीक्षण किया था। जिसके बाद कलेक्टर ने तालाब का गहरीकरण, उसके आसपास साफ-सफाई और सौंदर्यकरण के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज बुधवार को एसडीएम और नगरपालिका की टीम तालाब के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान लोगों ने एसडीएम के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।
पुलिस ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और उनके बीच नोंकझोक हो गई। पुलिस को उन्हें बलपूर्वक हटाना पड़ा। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद अतिक्रमण और सड़क के दोनों साइड की सफाई की गई और कचरे को टैक्टर-ट्रॉली और डंपर में भरकर हटाया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक