एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक स्पा सेंटर (Spa Center) पर छापेमार कार्रवाई की गई है। एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ समेत पुलिस ने दबिश दी। जहां से एक नाबालिग और उसकी मां को हिरासत में लिया गया और वन स्टाप सेंटर में काउंसिलिंग के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, गुना की अनुराधा गली स्थित ‘मामा कॉम्प्लेक्स’ में स्पा सेंटर पर शनिवार रात एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ ने एक साथ दबिश दी। कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान स्पा सेंटर में एक महिला और उसकी नाबालिग बच्ची मिली। नाबालिग को देखकर अधिकारियों ने गंभीरता से पूछताछ की। पुलिस ने स्पा के अंदर बने सभी कैबिनों की बरीकी से जांच की।
ये भी पढ़ें: दमोह में तीन नाबालिग छात्राएं लापता: घर से निकली लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं, जताई जा रही ये आशंका
बताया जा रहा है कि इसी कॉम्प्लेस की एक महिला ने बताया था कि यहां स्पा सेंटर चलता है, जहां अवैध गतिविधियां होती है। दबिश देने पर एक नाबालिग लड़की मिली, जिसकी उम्र करीब 10 साल थी। एक महिला जो स्पा सेंटर चला रही थी उसने बताया कि वह उसकी बेटी है। इसके बाद सीएसपी को सूचना दी गई और महिला पुलिस को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल दोनों को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। स्पा सेंटर चलाने वाली महिला भोपाल की रहने वाली बताई जा रही है, जिस पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: सीहोर में रिश्तों की अनोखी मिसाल: जेठ बने बड़े भाई, दिवंगत भाई की पत्नी के पुनर्विवाह का निभाया फर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


