एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में कृषि अधिकारी ने बीजेपी विधायक के देवर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. विधायक के देवर पर आरोप है कि उन्होंने कृषि अधिकारी को बंधक बनाया और 50 लाख की मांग की. इसके अलावा जान से भी मारने की धमकी दी गई. वहीं अब इस मामले की शिकायत फरियादी ने लिखित में एसपी और कलेक्टर से की है.

दरअसल, यह आरोपी कृषि अधिकारी अशोक उपाध्याय ने चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुद्ध मीना पर लगाया है. कृषि अधिकारी ने शिकायत में बताया कि विधायक ने मीटिंग के लिए चाचौड़ा बुलाया था. 21 जून को जब चाचौड़ा पहुंचे तो उन्हें विधायक के निजी कार्यालय में बैठने के लिए कहा. इस दौरान विधायक के देवर ने उसने से 50 लाख की डिमांड की. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

कोर्ट परिसर में लड़ पड़ी महिलाएं, एक दूसरे की जमकर की पिटाई, VIDEO वायरल

कृषि अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रियंका मीना ने विधानसभा चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, जिसकी भरपाई के लिए अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों से अड़ीबाजी की जा रही है. फरियादी की मानें तो विधायक के देवर ने चाचौड़ा टीआई के साथ भी मारपीट की बात कबूली है. वहीं वहीं पैसे नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी और विधानसभा में प्रश्न लगाने की धमकी भी दी गई. जबकि विधायक देवर ने इस आरोपों को नकार दिया है.

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा में तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिगवैया भी बर्खास्त, NSUI नेता बोले- मंत्री सारंग से इस्तीफा मांगे सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m