गुना, उज्जैन, विदिशा । मध्यप्रदेश के गुना से BJP विधायक गोपीलाल जाटव के बेटे का एक पत्र वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने अपने ही परिवार के सदस्य और आरोन मंडल में भाजपा पदाधिकारी विवेक जाटव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही आत्महत्या करने की धमकी दी है.
विधायक पुत्र मातादीन जाटव ने अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि ” मैं विवेक जाटव की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं. विवेक जाटव ने कई लोगों पर अत्याचार किए हैं. मुझे और मेरी वाइफ को कल रात को गाली-गलौच की और उसका यह आए दिन का काम है. रात में 12-1 बजे आके हमें प्रताड़ित करता है. इसमें उसकी मां भी शामिल है. मेरे मरने के बाद पूरे जिम्मेदार विवेक जाटव और उसकी मम्मी होंगी. मेरा पुलिस से अनुरोध है कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए”
बता दें कि विवेक जाटव आरोन मंडल में भाजपा से पदाधिकारी भी हैं. इस सिलसिले में जब बीजेपी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. वहीं इन सबके बीच मातादीन जाटव ने अपने ही पत्र का खंडन करते हुए कहा कि घर में चार बर्तन होते हैं जो खटकती रहते हैं यह मेरा परिवारिक मामला था और गलती से यह लेटर वायरल हो गया. इस पूरे मामले में मोहल्ला वासियों का कहना है कि इनके बीच झगड़े आए दिन होते रहते हैं और गुना विधायक भी इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करते हैं.
अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इधर, उज्जैन के पिपली नाका के पास महावीर नगर में रहने वाले 50 वर्षीय ओमप्रकाश कुमावत ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन ने उनका शव फंदे पर लटका देखा तो शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग मदद करने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद जीवाजी गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया.
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश का बेटा पिछले दिनों किसी लड़की को लेकर घर से भाग गया है. संभवतः इसी को लेकर वे दुखी थे और यह कदम उठाया. वहीं सूत्रों की माने तो वह लड़की किसी भाजपा नेता की बेटी है इसके बाद नेता के द्वारा ओम प्रकाश को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला युवक का शव
वहीं विदिशा की आज्ञाराम कॉलोनी में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. मृतक के परिजन ने 5 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजन शव को कार में रख कर एसपी ऑफिस पहुंचे. मृतक की बहन का कहना है कि कुछ लोगों ने पुराने विवाद के चलते शिव मीना को जान से मरने की धमकी दी थी. शिव को पहले मार कर फांसी पर लटकाया गया है. वहीं पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है.
युवक ने लगाई फांसी
इधर, विदिशा जिले में ही मिर्जापुर मंडी के पास एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक सुभाष नगर क्षेत्र का रहने वाला था. वह शाम के समय घर से ग्यारसपुर जाने के लिए बोल कर गया था, लेकिन देर रात्रि तक घर नहीं लौटा. युवक ऑटो चलाता था. मौके पर ऑटो और दारु की बोतल बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक