गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक किराना व्यवसायी की निर्मम तरीक से हत्या (grocer murder) कर दी। इतना ही नहीं शव को कई टुकड़ों (carcass pieces) में काटा और पॉलिथीन में भरकर एक गड्ढे में गाड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मामा के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को लापता हुए किराना व्यवसायी का शव शुक्रवार देर रात नेशनल हाइवे से लगभग 50 फीट दूर मिला। व्यवसायी की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। पहले उसे कोई दवाई सुंघाकर बेहोश किया। इसके बाद उसके शव के टुकड़े कर दिए। टुकड़ों को पॉलिथीन में भरा और जाकर गाढ़ दिया। इस तरह की निर्मम हत्या का यह पहला मामला है। जहां शव के इतने टुकड़े किये गए हो। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, शहर की गंगा कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय विवेक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा जयस्तंभ चौराहे के पास बीजी रोड पर किराने की दुकान चलाते थे। बुधवार को भी सुबह वह अपने पिता के साथ दुकान पर थे। सुबह लगभग 11 बजे विवेक घर जाने का कहकर अपनी दुकान से निकले। वह स्कूटी से रवाना हुए, लेकिन घर नहीं पहुंचे। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। परेशान परिवार वालों ने कोतवाली पहुंचकर विवेक की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पाकिस्तान की जेल में बंद MP का युवक: भारत वापस लाने दर-दर भटक रही बहन, सरकार से लगाई मदद की गुहार
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। इसी बीच विवेक की स्कूटी अगले दिन सिंगवासा तालाब पर खड़ी मिली। पुलिस को यह इनपुट मिला कि विवेक को अपने मामा के लड़के मोहित से कुछ पैसे लेने थे। वह उससे पैसे लेने ही निकला था। इसी आधार पर पुलिस ने मोहित से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया।
मोहित ने पुलिस को बताया कि विवेक की हत्या कर शव को गोपीसागर डैम जाने वाले रास्ते से आगे नेशनल हाइवे से लगभग 50 फीट अंदर गाढ़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक वह ऑटो से शव के टुकड़ों को लेकर गया। वहां मजदूरों से गड्ढे खुदवाए और उन्हीं गड्ढों में शव को गाढ़ दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक