भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना बस हादसे (Guna Bus Accident) ने एक बार फिर झकझोर कर रखा दिया है। बुधवार को हुए दर्दनाक घटना में 13 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इतनी बुरी तरह जल गए है कि परिजन अपनों के शव को ढूंढ रहे है। DNA के आधार पर ही मृतकों की पहचान की जा सकेगी। वहीं इस हादसे में 17 लोग घायल हुए है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

दरअसल, बुधवार को रात करीब 8 बजे गुना जिले में एक यात्री बस डंपर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में बुरी तरह झुलसे से 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। यह दर्दनाक हादसा गुना-आरोन रोड पर हुआ। घटना के वक्त बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बस की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दर्दनाक हादसा: बस में लगी आग, 10 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलने से मौत, CM मोहन ने दिए जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान

CM ने दिए जांच के आदेश, मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुना बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो। सीएम ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

मृतकों के परिजनों और घायलों से की मुलाकात

प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन ने गुना पहुंचकर मृतकों के परिजनों और बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। हाल जाना और उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना में जो भी जिम्मेदार है उसे छोड़ेंगे नहीं। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए प्रबंध करेंगे। इस मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके है। दुःख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। प्रशासन इस तरह की घटनाओं को सख्ती से रोके इसके लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे। सड़कों पर इस तरह के जो डेंजर जोन है, उनको भी चिन्हित करेंगे।

राष्ट्रपति ने जताई संवेदना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने (X) पर पोस्ट कर लिखा- ”मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

गृहमंत्री शाह ने घटना को बताया हृदयविदारक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक्स (X) पर लिखा- मध्य प्रदेश के गुना में बस में आग लगने की घटना हृदयविदारक है। ईश्वर इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

पूर्व सीएम ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने (X) पर लिखा- गुना से आरोन जाने वाली बस में दुखद घटना होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। अभी तक 13 से ज्यादा लोग मारे गए हैं व 15 बुरी तरह जल गए। ऐसी जानकारी मिली है यह बस बिना परमिट के बिना फिटनेस के चल रही थी। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही होना चाहिए।

RTO और नगर पालिका CMO निलंबित

सीएम मोहन यादव ने गुना बस हादसे में बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने गुना आरटीओ और नगर पालिका सीएमओ को निलंबित कर दिया है।

जांच कमेटी गठित

हादसे की जांच के लिए जिला कलेक्टर ने 4 सदस्यीय टीम गठित की है। जो पूरी घटना की जांच करेगी और रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। समिति के अध्यक्ष एडीएम मुकेश कुमार शर्मा हैं। जांच टीम में अनुविभागीय दंडाधिकारी समेत परिवहन विभाग के अधिकारी हैं, जो पूरी घटना की गहनता से जांच करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus