एस आर रघुवंशी, गुना। ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर लगे कैमरे आज फिर बंद हो गए। जिससे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो रहे है। पूर्व सीएम व राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया इसे पूर्व गंभीरता से लें और इसकी पुनरावृत्ति न हो।

एमपी के गुना जिले के पीजी कॉलेज में ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया है। जिसमे गुना जिले की चारों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनें रखी हुई है। इससे पहले 13 मई को दिग्विजय सिंह स्ट्रांग रूम चेक करने पहुंचे थे, तब उनकी पत्नी अमृता सिंह ने कैमरे की स्क्रीन पर तारीख और समय को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसे लेकर कलेक्टर से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत कैमरे की तारीख और समय को सही कराया था।

दिग्विजय सिंह को राजगढ़ चुनाव में गड़बड़ी का आशंकाः सिंबल लोडिंग यूनिट को लेकर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

एक बार फिर आज सोमवार को राजगढ़ लोकसभा की विधानसभा चाचौड़ा और गुना लोकसभा की विधानसभा गुना के एक साथ सुबह 5:58 से 6:31 तक कैमरे बंद हो गए थे। सूचना मिलने पर सुबह 6:31 बजे चालू कराया गया। इनके एक साथ बंद होने का कारण पूछा तो सुधारने वाले ने कनेक्शन हटना बताया।

दिग्विजय सिंह ने की स्ट्रांग रूम की जांच: टीवी स्क्रीन पर दिखी गलत तारीख, कलेक्टर से की शिकायत

दिग्विजय सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी है। दिग्गी ने कहा कि मेरा जिला प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया इसे पूर्व गंभीरता से लें और उसकी पुनरावृत्ति न हो। पूर्व मुख्यमंत्री ने EVM स्ट्रांग रूम में कैमरा बंद होने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स (X) पर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H