![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
एसआर रघुवंशी, गुना। सागर हादसे के बाद गुना जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है। मंलगवार को कलेक्टर सतेंद्र सिंह पैदल सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने जर्जर भवनों और कोचिंग सेंटरों सहित अवैध अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने विजयवर्गीय कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को नोटिस जारी किया।
दरअसल, कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान न्यू लाइफ चिल्ड्रन हायर सेकण्डरी स्कूल में छोटे-छोट पार्टीशन कर कक्षा संचालित होना पाया गया। जिस पर उन्होंने डीईओ को मान्यता का परीक्षण करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं सुगन चौराहे स्थित विजयवर्गीय कॉम्प्लेक्स की जर्जर हालत देखकर उसमें संचालित दुकानदारों को नोटिस देकर खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय का छात्र 6 दिनों से लापता: पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, परिजनों ने SP ऑफिस में दिया धरना
इसके अलावा कलेक्टर ने शास्त्री पार्क की सब्जी मंडी और मुख्य गेट के आसपास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जयस्तंभ चौराहे पर उत्कृष्ट विद्यालय के बाहर वाहन धुलाई सेंटरों को बंद करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि सागर में 9 बच्चों की दीवार गिरने से हुई दर्दनाक मौत गई थी। जिसके बाद स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है।
इसे भी पढ़ें: जर्जर भवन में चल रहे 50 स्कूलों को किया गया चिन्हित, कलेक्टर के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक