एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज हाे गई है। नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद होंगे।
जानकारी के मुताबिक, राव यादवेंद्र 19 अप्रैल को सुबह 8 बजे अशोकनगर से रवाना होकर गुना जिले के बजरंगगढ़ स्थित मां बीस भुजा देवी दरबार में पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुना आएंगे और टेकरी सरकार के दर्शन करते हुए उनका काफिला शिवपुरी के लिए रवाना होगा।
चंबल में गरजे CM मोहन: कहा- युद्ध का नगाड़ा बज गया, शिवराज का जताया आभार, सिंधिया के काम की तारीफ की
नामांकन दाखिल करने के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष केपी सिंह कक्काजू, पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल, पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक गणेश गौतम, गुना जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़, शिवपुरी जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, अशोकनगर जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, बमौरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल, अशोकनगर विधायक इंजी. हरिबाबू राय भी मौजूद रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक