शेखर उप्पल, गुना। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस गुरुवार को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में फेल साबित हुई. यूपी में पार्टी दहाई अंक भी नहीं छू पाई है. 2 सीटों पर ही कांग्नेस सिमट गई. पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस 18-18 सीटों पर नजर आई. पार्टी के ऐसे निराशाजनक नतीजों पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए ये परिणाम निराशा जनक है. इसका आत्मचिंतन किया जाएगा। कहां क्या गलती रही इस बारे में विचार विमर्श करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष और वर्किंग कमेटी मंथन करेगी.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में मिली हार पर राहुल गांधी के ट्वीट चर्चा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया यह भावुक संदेश…

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज राधौगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने गरीब और निर्धन लोगों के लिए तैयार किए गए आशालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों में कांग्रेस को मिली हार को स्वीकार करते हुए कहा कि परिणाम काफी निराशाजनक रहे. कहां क्या गलती रही इस बारे में विचार विमर्श करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष और वर्किंग कमेटी इस हार पर मंथन करेगी.

इसे भी पढ़ें- जीत के जश्न में डूबी बीजेपीः सीएम शिवराज सिंह बोले- ‘मोदी-योगी का विश्वास जनता में कायम, इधर केंद्रीय मंत्री ने बताई सुशासन की जीत

वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा 2023 चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसके लिए कमर कस ली है. कमलनाथ जी पूरा प्रयास कर रहे हैं और हम सब उनके साथ हैं. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus