एसआर रघुवंशी, गुना। आज रविवार को किसानों ने पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रास्ता रोक लिया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया। वहीं अब किसानों ने समस्या का निराकरण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजगढ़ जिले के दौरे पर थे। वे सर्किट हाउस से दौरे पर निकले रहे थे, तभी फतेहगढ़ गांव के किसानों ने पानी की समस्या को लेकर उनका रास्ता लेकर लिया। उन्होंने समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन भी सौंपा। किसानों की मानें तो फतेहगढ़ बेल्ट में बरसों से पानी की है। उन्हें पीने के पानी ले लिए भी तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। छतरपुरा, ग्वालटोरिया और पनेठी तालाब का निर्माण लंबित है। ये सब सुन सिंधिया कहने लगे चिंता मत करो मैं हूं न।
किसानों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हर बार बोलते हैं कि मैं आपके साथ हूं, साथ का क्या करें। हम पानी कहां से पीये। वहीं अब उन्होंने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। उनका यह भी कहना है कि छतरपुरा तालाब नहीं बनेगा तो वोट नहीं देंगे। अब देखना होगा कि इन किसानों की समस्या का समाधान कब तक होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक