विजय कुमार, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का अनोखा अंदाज देखने को मिला। क्रिकेट में कमेंट्री और दिव्यांगजनों के लिए आयोजित खेल स्पर्धाओं में प्रोत्साहन देने के बाद राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह चौसर खेलते नजर आए। विधायक ने एक गांव की चौपाल में ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान इस प्राचीन खेल का आनंद लिया और लोगों के साथ जमकर ठहाके भी लगाए।

जयवर्धन ने अपना काफिला रुकवाया और चौपाल में पहुंच गए

जानकारी के मुताबिक जयवर्धन सिंह शनिवार को भोपाल से राघौगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर सुनखेर गांव में चौसर खेल रहे ग्रामीणों पर पड़ी। विधायक ने अपना काफिला रुकवाया और चौपाल में पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से चौसर सीखने की इच्छा जाहिर की। इसपर खेल में माहिर कुछ लोगों ने विधायक के हाथ में पांसे थमा दिए और देखते ही देखते चौपाल कई अलग-अलग टीमों में विभाजित हो गई, जिसमें कुछ विधायक को सिखा रहे थे तो कुछ चौसर को रोमांचक बनाने के लिए उनके विपरीत बैठे हुए थे। 

CM Mohan Gwalior Visit: ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव, लाडली बहनों से बंधवाई राखी

ग्रामीणों ने एक-एक चाल और खेल के तरीकों से जयवर्धन सिंह को बखूबी अवगत कराया। जयवर्धन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में चौसर को काफी रोमांचक बताया। साथ ही ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास से जुड़ी चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m