गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में नेशलन हाईवे पर एक तेंदुए का शव मिला है। जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं लोग आश्चर्यचकित है कि आखिर क्षेत्र में तेंदुआ कहां से आया। इधर देर रात एक ट्रक ने 7 गायों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसे लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।

नेशनल हाईवे पर मिला तेंदुए का शव

बीनागंज के पास रमडी गांव के समीप नेशनल हाईवे 46 पर तेंदूए की शव मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है। लोगों ने वन विभाग के तेंदुए के शव की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है।

Kuno National Park: दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा, दोनों सगे भाई है ये चीते, स्वास्थ्य प्रशिक्षण पूरा होने के बाद किया रिलीज

तेंदुए का शव मिलने से जहां एक ओर वन विभाग में मचा हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ लोग भी आश्चर्यचकित है आखिर इस क्षेत्र में तेंदुआ है या कहीं से आया ? फिलहाल वन विभाग ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रक ने गायों को कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

गुना जिले के कुंभराज तहसील के खटकिया चौराहे पर रविवार देर रात तेज रफ्तार कहर देखने को मिला। जहां एक ट्रक ने 7 गायों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीमों ने गायों के शवों को एनएच 46 हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया है।

यात्री बस और रेत से भरे डंपर में भीषण टक्कर: सड़क पर बैठी तीन गायों की मौत, बस में फंसा ड्राइवर, घटना के 2 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

ट्रैफिक रूकने से हाईवे पर दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है। सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा है। फिलहाल लोगों को समझाइश देकर ट्रैफिफ व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus