शब्बीर अहमद, गुना. मध्य प्रदेश गुना जिले से बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव के दबंगों ने एक युवक को तालिबानी सजा दी. इतना ही नहीं, मुंह पर कालिक पोती, मुंडन कर दिया…लेकिन जब इतने से भी मन नहीं भरा तो पेशाब पिला दी. युवक को घाघरा और जूते-चप्पलों की माला पहनाया गया. मामला सामने आने के बाद शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
दरअसल, पूरा मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि युवक बंजारा समाज का है और उसके साथ बंजारा समाज के लोगों ने ही हैवानियत की है. उसके मुंह पर कालिख तक पौत कर उसे पूरे गांव में घूमाया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक अपने खेत में काम कर रहा था, तभी गांव के निवासी गुमान सिंह, सोदान सिंह, ओकार सिंह, रमेश बंजारा सहित करीब एक दर्जन लोग जीप में बैठकर आए और उसे जबरन अपने साथ लेकर चले गए. उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद उसे पेशाब पिलाकर उसे पूरे गांव में घूमाया.
ये था मामला
बताया जा रहा है कि युवक के चाचा के बेटी की शादी रमेश से हुई थी, लेकिन जब उसने दूसरी औरत रख ली तो चाचा की लड़की भाग गई, क्योंकि वे लोग उसके हाथ की कुछ खाते नहीं थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. जिसकी पुलिस में भी शिकायत हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला. इसके बाद एक दिन कुछ लोग जीप में भरकर आए और युवक को खेत में काम करने के दौरान ही उठा लिया.
Read More: बेरहम मां… शर्ट पर दाग और किताब गुम करने की सजा, मां ने इकलौते बेटे को सुलाया मौत की नींद
झगड़ा प्रथा का मामला
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक और उसके जीजा साथ ही घूरा डालने का काम करते थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि इनका झगड़ा टूटना था, जिसके चलते पंचायत भी होनी थी, चूंकि झगड़ा टूटने पर लड़के वालों को रुपए देने पड़ते हैं. इस कारण ये बचने के लिए अपहरण का केस करना चाहते हैं. ताकि रुपया नहीं देना पड़े. जबकि वह खुद दूसरी पार्टी के साथ गया था.
Read More: Delhi Metro Fire: राजीव चौक स्टेशन में लगी आग, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें झगड़ा तोड़ने के 25 लाख रुपए मांगे थे, लेकिन दबाव बनने के बाद जब 20 लाख की जमात भरकर आया तो उसे छोड़ा गया था, इसके बाद पीड़ित युवक आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई, हालांकि ये मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला
मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”अब गुना के बंजारा समुदाय के एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आ गया! पहले उसका अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा! फिर उसे जूतों की माला व महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंह पर कालिख पोतकर बाल भी काट दिए! फिर उसे इसी हाल में, पूरे गांव में घुमाया भी गया! अंतहीन यातना और अत्याचार यहीं खत्म नहीं हुआ! उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की जाती रही! अमानवीय कृत्य करते हुए फिर उसे पेशाब भी पिलाई गई! चिंता और चुनौती का दायरा देखिए! न्याय की उम्मीद में जब वह गृहमंत्री जी की पुलिस के पास पहुंचा तो उसकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया गया! कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति में पहले प्रदेश के मुंह पर काला टीका लगाया, लेकिन अब तो लगता है पूरा मुंह ही काला हो चुका है!”
Read More: 14 स्कूल प्रभारियों को नोटिस, स्कूल बंद होने के बाद भी बांट रहे थे मध्याह्न भोजन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H