एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। दरअसल, पिछले दिनों ओला प्रभावित किसानों के मुआवजा राशि में गड़बड़ी मामला सामने आया था। इस पर कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, जिले में ओला प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि ऐसे लोगों के खाते में ट्रांसफर किए थे, जिस नाम के किसान गांव में नहीं थे। यह मामला संज्ञान में आने के बाद संयुक्त कलेक्टर संजीव खेमरिया ने मामले की जांच की थी। जांच में सही पाए जाने पर एसडीएम रवि मालवीय को सस्पेंड के निर्देश दिए गए। इसके बाद एसडीएम ने इस मामले में पटवारी हरेंद्र राजावत को निलंबित कर दिया है।

ओला प्रभावित किसानों के मुआवजा राशि में गड़बड़ीः जिस खाते में पैसा पहुंचा उस नाम का किसान गांव में नहीं

यै है पूरा मामला

जिले में 2 मार्च की रात में ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। किसानों ने अशोकनगर रोड पर चक्का जाम किया था। मौके पर पहुंचे अफसरों ने नुकसान का सर्वे कर मुआवजे राशि देने का आश्वासन दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने खेतों में जाकर फसल के नुकसान का सर्वे करवाया था। इसके बाद सर्वे के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों को मुआवजे की राशि के प्रमाण पत्र भी बांटे थे। किसानों के खातों में मुआवजा राशि आने का समय आया तो पटवारियों द्वारा किसानों के खाते नंबर बदलकर अन्य लोगों के खातों में पैसे डाल कर निकाल लिया।

आरटीआई में गड़बड़ी का हुआ खुलासा

किसान तहसील और पटवारी कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। आरटीआई से भुगतान की जानकारी निकली तब गड़बड़ी की पोल खुली। वास्तव में दूसरे खातों में मुआवजे की राशि डाल दी गई। कई ऐसे लोग हैं जिनकी जमीन ही नहीं और राशि उनके खाते में पहुंच गई है। गुना जिले के गोरा, चौरोल, रिछेरा गांव के किसान 3 महीने से तहसील और पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक मुआवजे की राशि खातों में नहीं पहुंची है। पीड़ित किसानों ने 181 हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है लेकिन उनको अभी तक न्याय नहीं मिला है।

चौरोल गांव के किसानों की राशि में फेरबदल

सरकार ने 1 हेक्टर में 32,000 रुपए की राशि तय की थी, लेकिन चैता पुत्र पुन्ना चमार के खाते में 1,20,000 रुपए डाली गई है। जबकि हानि पत्रक में राशि 29120 रुपए है। कैलाश पुत्र पुन्ना चमार के खाते में 55,590 रुपए डाली गई है, जबकि हानि पत्रक में राशि 27,930 है। रचना देवी पत्नी जयसिंह सरोज बाई पत्नी अनूप सिंह के खाते में 1,01,200 रुपए राशि डाली गई है, जबकि उनकी हानि पत्रक में 49,750 रुपए है। विनोद सिंह जाट पुत्र विष्णु सिंह जाट के खाते में 1,20,000 रुपए डाली गई है, जबकि ओला वृष्टि हानि पत्रक में 39,790 रुपए है। मलथू खिमियाबाई पुत्र दंगलिया 100450 रुपए डाली गई है, हानि पत्रक में 53,000 रुपए राशि है। इसमें जमीन जिसका सर्वे नंबर 137/3, 137/4 इसका रकबा 0.3285 ,0.3285 जयसिंह जाट का जोड़ दिया गया है।

दिनेश पुत्र मंडल सिंह जाट 65,230 रुपए राशि आई है, जबकि हानि पत्रक में 39,790 रुपए है। सोनू पुत्र नरसी जाट के खाते में 107460 राशि डाली गई है, जबकि हानि पत्रक में 2 बीघा जमीन की राशि 13,380 रुपए है। अमरसिंह पुत्र छतरसिंह 1,20,000 रुपए है, जबकि हानि पत्रक में इनकी राशि 59,260 रुपए है। सेवा खाता ग्राम कोटवार राजेंद्र अहिरवार कोटवार के खाते में 1,20,000 चोरॉल गांव में और रिछेरा गांव में 1,13,700 रुपए डाली गई है, इसके नाम से चोरोल और रिछेरा गांव में जमीन नहीं है। अनूप सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह जाट इसकी जमीन 22 बीगा जमीन है और 39180 रुपए डाली गई है और हानि पत्रक में 51890 रुपए है। फूलबती बाई बेवा रमेश सिंह इनका रकबा 4.420 था, लेकिन पटवारी द्वारा रकबा को घटा कर 2.443 कर दी गई है।

रिछैरा गांव के किसानों की राशि में फेरबदल

प्रकाश पुत्र हरदेवा चिड़ार इसकी राशि 22750 रुपए किसी हरिजन के खाते में डाली गई है। राजेंद्र अहिरवार कोटवार इसकी जमीन रिछेरा में नहीं है, लेकिन मुआवजा राशि 1,13,700 रुपए डाली गई है। मुकेश पुत्र हरनाम सिंह इसकी राशि 1,20,000 किसी अन्य के खाते में गई है। शारदा बाई पुत्री महाराज सिंह इनकी राशि किसी विनोद नाम के खाते में 55,510 रुपए डाली गई है।

गोरा गांव के किसानों की राशि में फेरबदल

जय सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह इनकी जमीन में रकबा काम कर दिया है। देशराज सिंह पुत्र हरनाम सिंह जाट इनको ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रमाणपत्र दिया था, लेकिन इनके खाते में राशि अभी तक नही पहुंची है। इनकी मुआवजा राशि 12000 रुपए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H