भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश के लोग तीन दिवाली मनाएंगे। 12 नवंबर को पहली दिवाली मनाएंगे। दूसरी बार 3 दिसंबर को जब मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी और तीसरी बार फिर से 22 जनवरी को दिवाली मनाएंगे, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित करेंगे।

दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया गुना जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने राघोगढ़ के आरोन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राघोगढ़ से मेरा केवल संबंध ही नहीं है, बल्कि राघोगढ़ मेरी ऊर्जा का स्रोत भी है। मुझे मालूम है कि यहां की जनता विकास, प्रगति और अच्छे दिन की भूखी है। क्योंकि जिनपर इन्होंने भरोसा किया उसने इन्हें कभी नहीं पूछा। राघोगढ़ में परिवर्तन की आवाज उठ रही है और ये शुभ संकेत है क्योंकि यहां जैसे ही कमल खिलेगा इनकी जिंदगी खिल उठेगी।

महाकाल मंदिर में मनेगी पांच दिवसीय दिवाली: धनतेरस से होगी शुरुआत, दीपों की रोशनी से जगमग होगी बाबा महाकाल की नगरी

सिंधिया ने कहा कि राघोगढ़ के आरोन क्षेत्र में जनता-जनार्दन से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना। उन्हें विश्वास दिलाया कि अगर वे भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह बंटी बना को विजयी बनाते हैं तो पूरे क्षेत्र का कायाकल्प सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि अब अरुन (राघोगढ़) से काले बादल हटाने का वक्त है।

MP Election 2023: मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO, रिटर्निंग अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे पुरस्कृत, मिलेंगे इतने रुपए

वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि दिवाली आ रही है…इस साल आप एक दो नहीं बल्कि तीन दिवाली मनाओगे। आने वाले तीन माह में हम तीन बार दिवाली मनाएंगे। पहली 12 नवंबर को, दूसरी जब तीन दिसंबर को पेटियां खुलेंगी और आपके आशीर्वाद से आपका विधायक सेवक बनेगा। तीसरी दिवाली आप मनाओगे जब 1.40 करोड़ की जनता के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या में बैठकर प्रणाम प्रतिष्ठा करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus