एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार गोवंश के अवशेष मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गुना जिले से सामने आया है. जहां कचरा प्लांट में गोवंश के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया. इस घटना से नाराज विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

दरअसल, यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम सकतपुर की है. बताजा रहा है कि रविवार को हिंदूवादी संगठनों के कुछ कार्यकर्ता सकतपुर के कचरा प्लांट गए हुए थे. जहां बड़ी संख्या में गोवंश के कटे हाथ-पैर और अन्य अंग मिले. इसके अलावा मौके पर बड़ी संख्या में भैंस के भी अवशेष मिले. यह खबर देखते ही देखते पूर शहर में आग की तरह फैल गई. इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौराहे 1 घंटे अधिक समय तक चक्कजाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

जबलपुर में मिला गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर: तीन संदिग्ध हिरासत में, मौके पर पहुंचे VHP कार्यकर्ता, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के कुछ लोगों से सांठ-गांठ से जिलेभर में चल रही गौ तस्करी का आरोप लगाया. इधर चक्काजाम की जानकारी मितले ही सीएसपी, एसडीएम शिवानी पांडे के अलावा कैंट और कोतवाली के टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर आरोपियों पर सख्त करवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर कार्यकर्ता ने जाम खोला. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Burhanpur: ताप्ती नदी में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत, ऐसे हुई हादसे का शिकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m