विजय कुमार जोगी, चाचौड़ा (गुना)। मध्य प्रदेश के गुना में प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा एक स्कूली छात्र को भुगतना पड़ा। बीनागंज मे सरस्वती शिशु मंदिर का पांचवी कक्षा का छात्र खुले नाले में गिर गया। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया और सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान घायल छात्र के शरीर पर कई जगह चोट भी आई है।
बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से चाचौड़ा नगर परिषद ने इस नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिया था। इस वजह से यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसके बावजूद नगर परिषद ने इन नालियों का निर्माण पूरा नहीं किया। जिसके चलते आए दिन राहगीर उसमे गिर जाते हैं। 20 लाख से अधिक की लागत से यह निर्माण किया जा रहा है। जिसकी राशि भी निकाली जा चुकी है। लेकिन काम अभी भी अधूरा है।
वहीं छात्र का वीडियो वायरल होने के बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द से जल्द नालियों का निर्माण फिर से शुरू होगा। जिससे हादसों पर विराम लग सके। अब देखने वाली बात होगी कि नगर परिषद कब तक निर्माण कार्य शुरू करती है। या दोबारा इस तरह के हादसे सामने आते रहेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक