मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुना जिले में दो अलग-अलग दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। इधर, टीकमगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 3 लोगों ने जान गवा दी। इन दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

डिवाइडर से टकराई कार

एसआर रघुवंशी, गुना। नेशनल हाईवे- 46 पर कार अनियंत्रियत होकर डिवाइडर से टकरा गई और नीचे जाकर पलट गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग उज्जैन से दर्शन कर ललितपुर जा रहे थे। इस दौरान कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई, जिससे कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में तीन लोगों ने जान गवा दी, जबकि ड्राइवर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस के पीछे जा घुसी कार

दूसरा हादसा जंजाली पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जहां कार अचानक खड़ी बस में पीछे जा घुसी। बताया जा रहा है कि लखनऊ का रहने वाला परिवार उज्जैन दर्शन करने जा रहा था। इस दौरान पार्वती नदी के पास खड़ी बस के पीछे कार जा घुसी। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जबकि कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।

टीकमगढ़ में रफ्तार का कहर

मुकेश सेन, टीकमगढ़। टीकमगढ़-सागर हाईवे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि बाइक सवार तीन लोग झाड़ियों में फेंका गए और उनकी की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतिकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है। इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक