राकेश चतुर्वेदी, गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) के रमगढ़ा के लोगों ने मतदान का बहिष्कार (Voting Boycott) दिया था। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद कलेक्टर गांव पहुंचे और समझाइश दी। वहीं आश्वासन के बाद ग्रामवासी मतदान करने से लिए तैयार हो गए है।

दरअसल, गुना विधानसभा के रमगढ़ा (मतदान केंद्र नंबर 167) के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा नहीं होने की वजह से मतदान का बहिष्कार किया था। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया समझाइश देने पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से दो टूक में कहा कि सड़क, पुलिया नहीं तो वोट नहीं। इसके बाद महेंद्र सिसोदिया ने कलेक्टर को फोन लगाया और डिप्टी कलेक्टर को मौके पर भेजने के लिए कहा है।

‘मतदान करो, तब बनवाऊंगा सड़क, नहीं तो पश्चाताप करोगे’: पूर्व मंत्री को ग्रामीणों ने उल्टे पांव लौटाया, चुनाव बहिष्कार पर समझाने पहुंचे थे माननीय

लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद गुना कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने गांव वालों से मतदान की अपील की। प्रशासनिक अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और मतदान करने के लिए समहत हो गए। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में (गांव) में कुल 452 मतदाता है।

Lok Sabha Election 3rd Phase Voting Percentage: MP में दोपहर 3 बजे तक 54.09% मतदान, सबसे अधिक राजगढ़, सबसे कम भिंड में वोटिंग, देखें लोकसभावार आंकड़े

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H