एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में खाकी वर्दी की गुंडई सामने आई है। जहां एक महिला ने दो कांस्टेबल पर पैसे मांगने और मारपीट के आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है। जिस पर एसपी ने संबंधित थाने के टीआई को जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, यह घटना सिरसी थाना क्षेत्र के मारकी मऊ की है। पीड़िता का आरोप है कि, जब वह सुबह ईंट भट्टे पर ईंट बना रही थी, तभी आरक्षक अजय राजपूत और जितेंद्र सिकरवार आए और उससे 20 हजार मांगने लगे। महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद आरक्षकों ने महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट की।

MP में संगठन मजबूत करने कांग्रेस का युवाओं पर फोकस: BJP बोली- कौन सा पट्ठा तैयार हो रहा, Congress में परिवार से तय होता है युवा

महिला का आरोप यह भी है कि दोनों कांस्टेबल ने चलती जीप से उसका हाथ पकड़कर खचोड़ दिया और जीप चढ़ाने की की कोशिश की। वहीं ईंट बना रहे दो मजदूरों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्डिंग की तो कांस्टेबलों ने मजूदरों का मोबाइल और महिला का मोबाइल छीनकर अपने साथ ले गया।

बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन के चपेट में आया बी फार्मा का छात्र, 2 दोस्तों की मौत

इसके बाद महिला एसपी ऑफिस पहुंची और सिरसी थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी के सामने रोते हुए आप-बीती सुनाई। इस मामले में एसपी ने टीआई को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि सिरसी थाने में पदस्थ दो कांस्टेबलों महिला ने अभद्रता की गई है। इस मामले में एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं, जांच में जो भी तथ्य समाने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H