कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मंडी हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन में झुलसे सब इंपेक्टर दीपक गौतम दिल्ली से ग्वालियर स्थित अपने घर आ गए हैं. वहीं हालचाल जाने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर उनके घर पहुंचे. मंत्री तोमर ने दीपक गौतम से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
इसे भी पढें- Breaking News: बोलेरो और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 10 से अधिक लोग घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर
दरअसल ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन को रोकने की कोशिश में एसआई दीपक गौतम बुरी तरह से झुलस गए थे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस नेता सुनील शर्मा की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान पुतला दहन के समय एसआई दीपक ने कांग्रेसियों से पुतला छीनने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फेंका तो दीपक इसकी चपेट में आ गए. एसआई की कमर और सीना बुरी तरह जल गया था.
45 फीसदी झुलसे दीपक का ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में कुछ दिन तक इलाज चला, लेकिन दीपक के सीने में गहरा घाव होने के चलते डॉक्टर की सलाह के बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था. एसआइ दीपक गौतम दिल्ली से ग्वालियर स्थित अपने घर आ गए हैं. उनकी हालत अभी पूरी तरह ठीक नहीं है. घाव ज्यादा होने के कारण अभी पूरी तरह बेड रेस्ट पर रहना होगा. एसआई गौतम 13 वीं बटालियन की सरकारी मल्टी में रहते है.
इसे भी पढ़ें- बाबा महाकाल के दर में ‘शिव-साधना’: CM शिवराज सिंह ने सपत्नीक की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक