कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात हुई है. हरेंद्र ट्रेंडिंग कंपनी के कर्मचारी कार में सवार होकर बैंक जा रहे थे. जिनके पास 1 करोड़ 20 लाख रुपये कैश थे. पैसों की बैंक में जमा कराना था. जिनको रास्ते में रोककर कट्टे की नोक पर 2 बदमाशों ने पूरे पैसे लूट लिए. घटना इंदरगंज थाना के राजीव प्लाजा की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

सीएसपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि 11 बजे सूचना मिली की कर्मचारी पैसे जमा करने गए थे, लेकिन बदमाशों ने कट्टे दिखाकर एक करोड़ से अधिक रुपये लूट लिए. इसमें सभी एंगल से जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. 8 से 10 टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जिन्हें पकड़कर पूरे मामले से पर्दा उठ सके.

LOVE, SEX और धोखा: गर्लफ्रेंड से इश्कबाजी और दूसरी लड़की से शादी की तैयारी, बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

उन्होंने ये भी बताया कि हरेंद्र ट्रेंडिंग कंपनी है, वो जिम्मेदारी ले रहे हैं कि हमारा पैसा है. अब इतनी बड़ी मात्रा में पैसे कहां से आया, इसकी भी जांच की जाएगी. फिलहाल आरोपियों को पकड़ना प्राथमिकता है. उसके बाद मामले में आगे की जांच की जाएगी.

MP: 70 लाख से अधिक कीमती ड्रग्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पहली बार बड़ी मात्रा में अंतरराष्ट्रीय ड्रग हेरोइन बरामद

धार में योजना बनाते 4 आरोपी गिरफ्तार

इधर धार जिले के चार कुख्यात बदमाश डकैती की योजना बनाते पकड़ाए हैं. पुलिस की दबिश के दौरान मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा. पकड़े गए गिरोह से अब तक ढाई दर्जन वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस को बदमाशों के पास से चोरी की बंदूक, कारतूस, मोटरसाइकिल समेत हथियार मिले हैं. मिसरोद बागसेवनिया और कोलार में दर्जनों चोरियां की है. बदमाशों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. लाखों का माल बरामद होने की उम्मीद है. क्राइम ब्रांच की टीम और मिसरोद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus