कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिनों का वक्त ही बचा हुआ है। ऐसे में प्रशासन वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ियों पर पैनी निगाह रख रहा है। इसके बावजूद लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है। मामला ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील के रिछारीकलां गांव का है। जहां 123 साल की बुजुर्ग वोटर रजनी जाटव का नाम देख कमिश्नर चौंक गए। उन्होंने तहसीलदार से पूछा क्या आपने देखा है? इसके बाद जांच हुई तो रजनी सिर्फ 23 साल की निकली।

बीएलओ मीरेंद्र रावत ने गलती में सुधार के लिए फॉर्म-8 भरा और उम्र ठीक कर दी। ऐसे कई और उदाहरण वोटर लिस्ट में होने की बात कलेक्टर भी स्वीकार करते हैं। अब आनन-फानन में उन्होंने कहा कि अधिकारी घर-घर जाकर ऐसे वोटरों की जांच करें।

Exclusive: Lalluram.Com पर देखिए BJP की संभावित उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जल्द नामों का होगा ऐलान

दरअसल, जिले में 21 हजार 371 वोटरों की उम्र 80 साल या इससे अधिक है। यह संख्या अन्य जिलों से ज्यादा है, इसी संदेह के आधार पर जांच हो रही है। एक दिन पहले कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह घाटीगांव में 80 साल से अधिक उम्र वाले 3 वोटरों के घर गए, जो सही​ मिले।

उन्होंने कहा कि बरई में ही 28 वोटरों का निधन हो चुका है। इनके नाम अभी कटे नहीं हैं। प्रशासन के मुताबिक जिले में 10 हजार 434 फॉर्म नाम हटाने के अभी तक जमा हो चुके हैं। साथ ही अब जांच का जिम्मा बड़े आधकिरारियों को सौंपा गया है।

सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची: इन सीटों पर पहले घोषित हो सकते है प्रत्याशी, 2 सितंबर को टिकट पर होगी चर्चा

वोटर्स लिस्ट में बुजुर्गों की स्थिति

  • 80 से 90 साल के बुजुर्ग 18,339
  • 90 से 00 साल के बुजुर्ग 2843
  • 100 से 109 साल के बुजुर्ग- 185
  • 110 से 119 साल के बुजुर्ग- 03
  • 120 साल से आधिक 01 बुजुर्ग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus