कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना 2 जिगरी दोस्तों को भारी पड़ गया. सेल्फी लेते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. दोनों ही ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्राबदनी के रहने वाले थे. आसपास के लोगों ने उन्हें रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते और रील बनाते हुए देखा था. लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी हुई मिली.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. दोनों की पहचान निखिल सोनी और सत्येंद्र गुर्जर के रूप में हुई है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों मृतकों के घर वालों को घटना की जानकारी दी गई है. लेकिन यह घटना बेहद दर्दनाक है, क्योंकि ग्वालियर शहर में युवाओं को रेलवे ट्रैक के किनारे सेल्फी लेने का शौक उनकी जान पर ही भारी पड़ रहा है.

इससे पहले भी इस इलाके से पुलिस ने कई बार रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए रेल और फोटोग्राफी करते हुए कार्रवाई की है. लेकिन फिर भी ग्वालियर के युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. इस घटना के बाद मृतकों के परिजन गमगीन है. दोनों बहुत अच्छे दोस्त बताए जा रहे हैं. ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m