कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने दो भाइयों के बीच 20 साल से आधे फ़ीट जमीन की चल रहे विवाद को महज 2 घंटों में सुलझा दिया. जिले के पनिहार थाना के रायपुर गांव में रहने वाले विनोद बघेल और चचेरे भाई बंटी बघेल के बीच जमीन बटवारा का विवाद था. साल 2003 से दोनों के बीच जमीन के आधा फीट हिस्से को लेकर विवाद शुरू हुआ था. 20 साल के दौरान आधा फीट जमीन के टुकड़े पर हक जमाने के दौरान दोनों भाइयों में कई बार विवाद हुए हैं. दोनों में विवाद को लेकर थाने में तीन एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. जब कभी दोनों के बीच इस आधा फ़ीट जमीन के लिए तनाव के हालात बन जाते थे. गांव में बरसों पहले दोनों के परिवारों में जमीन का बंटवारा हुआ था.

दरअसल इस आधे फीट हिस्से पर बंटी और विनोद दोनों अपना-अपना हक जताते थे. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद भी होने लगे. 20 साल के अंदर दोनों भाइयों के बीच कई बार विवाद हुए इसमें तीन बार पुलिस थाने में भी FIR दर्ज हो चुकी है. भाइयों का विवाद तहसील से होकर एसडीएम – एडीएम तक पहुंचा, लेकिन इसका निपटारा नहीं हो पाया. दोनों भाइयों के इस विवाद को लेकर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने घाटीगांव SDOP संतोष पटेल को जिम्मेदारी सौंपी.

MP BREAKING: मप्र के मुरैना में फायरिंग से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, रंजीत और राधे तोमर पक्ष के बीच हुआ खूनी संघर्ष, कुछ दिन पहले ही गांव आए थे हमलावर

SDOP संतोष पटेल, पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा रायपुर गांव पहुंचे. SDOP ने विनोद और बंटी दोनों भाइयों को बुलाया, पुलिस अपने साथ फीता लेकर पहुंची थीय SDOP और थाना प्रभारी ने जमीन की नपाई शुरू की. एक भाई ने इस जमीन पर अपना हक जताया. तो दूसरे ने इसका विरोध किया. SDOP ने समझाया कि आधा फीट जमीन के झगड़े में आप दोनों भाइयों ने 20 साल दुश्मनी में गुजार दिए. पुलिस ने दोनों भाइयों को आधा फ़ीट जमीन बराबर बांट दी. दोनों भाईयों ने इस पर रजामंदी जताई. विनोद और बंटी ने एक दूसरे के गले लगकर दुश्मनी भुला दी और ये तय कर लिया कि दोनों के बीच जो विवाद थाने और कोर्ट में हैं वो बिना शर्त वापस ले लेंगे.

एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या: कमलनाथ ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, यही मप्र की पहचान बन गई है

खास बात यह भी रही कि फरियादी की खुशी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उसने भावुक होकर 25 किलो का मुकदर बाएं हाथ से एक सांस में 50 बार घुमाकर दिल खुश कर दिया. फरियादी ने खुश होकर साहसिक कला और पहलवानी दिखाई तो कुछ लोग बोलने लगे कि जब ये खुश होता है, तो इसके अंदर हनुमान जी सवार हो जाते हैं. यह 25 किलो का मुकदर बाएं हाथ से घुमा लेता है. दो भाइयों के बीच 20 साल की रंजिश प्रेम में बदलने के बाद गांव के लोग भी खुश है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus