whatsapp

17 साल का नाबालिग निकला ‘छोटू दादा’: दूधिया गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे फायरिंग और आपत्तिजनक VIDEO

कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में सोशल प्लेटफॉर्म पर सनसनी मचाने वाले छोटू दादा को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है. क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर फायरिंग और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट (firing and offensive video post) करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी नाबालिग है और सुर्खियों में आने के लिए इन्होंने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए थे.

दरअसल बीते एक सप्ताह में ग्वालियर के सोशल प्लेटफॉर्म पर छोटू दादा नाम की दूधिया गैंग (Chhotu Dada Dudhia Gang) ने सनसनी मचा रखी थी. छोटू दादा नाम के एक अकाउंट होल्डर ने सोशल प्लेटफॉर्म पर कभी फायरिंग करते हुए वीडियो अपलोड किए, तो कभी ग्वालियर के होटल आदि इलाकों के आपत्तिजनक वीडियो बनाएं. खुद को ग्वालियर का शातिर बदमाश छोटू दादा बताने वाला यह आरोपी कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था.

10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी: महू कांड पर CM शिवराज का ऐलान, गोली लगने से भेरूलाल की हुई है मौत

छोटू दादा की दूधिया गैंग की करतूत जब क्राइम ब्रांच के पास पहुंची, तो क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई और 2 दिन की मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच ने सनसनी फैलाने वाले छोटू दादा और उसके दो साथियों को दबोच लिया. खुद को ग्वालियर का शातिर बदमाश बताने वाला छोटू दादा 17 साल का एक नाबालिक लड़का है.

Love के चक्कर में युवती की पिटाई! बीच सड़क पर रूके 3 लड़के और 2 लड़की, फिर तड़ातड़ जड़ दिए थप्पड़, VIDEO VIRAL

उसके साथ दो अन्य नाबालिग लड़के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर रहे थे. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से अवैध कट्टा और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये नाबालिग खुद को सुर्खियों में लाने के लिए इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर रहे थे.

छोटू दादा गैंग ग्वालियर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button