कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियरजिले के झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम इलाके में दिनदहाड़े बकरी चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरों ने सड़क पर चारा खा रही बकरी को चुरा लिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें तीन लोग बाइक से बकरी को ले जाते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

चोरी का लाइव Video: अस्पताल में चोरी कर भाग रहे बदमाश को स्टाफ ने पकड़ कर की जमकर पिटाई

घटना 17 जुलाई के दोपहर करीब 1:08 मिनट की है। जहां पुरम इलाके में बकरियों का झुंड चारा खा रहा था, तभी 3 बदमाश बाइक से पहुंचे, इस दौरान दो युवक बाइक से उतर गए, और एक बाइक लेकर खड़ा रहा। तभी एक युवक तेजी से दौड़ते हुए एक बकरी को उठाया, फिर तीनों बाइक में सवार होकर फरार हो गए। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m