कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। देश में बदलते डिजिटल युग में अश्लीलता के मामले बढ़ गए हैं. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 12 साल के बच्चे का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं 14 लोगों ने पांच महीने में ब्लैकमेल कर 30 लाख की रकम ऐंठ लिए. पुलिस मामले की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिलौआ थाना क्षेत्र में 25 मई को नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाया गया था. नाबालिग अपने ज्वेलर्स मामा के घर रहता था. जिसका डेयरी संचालक ने अश्लील वीडियो बनाया था. अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. उससे पैसों की डिमांड करता था.
रिश्वतखोर निकला रोजगार सहायक: उपसरपंच से 7 हजार घूस लेते EOW ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
डेयरी संचालक भांजे से ज्वेलर्स मामा के घर चोरी कराता था. पांच महीने से बच्चा अपने मामा की तिजोरी से जेवरात और नकदी चोरी कर रहा था. 1 नवंबर तक आरोपियों ने जेवरात और नकदी सहित 30 लाख की रकम वसूल ली. जेवलर्स मामा ने तिजौरी में रकम का मिलान किया तब मामले का खुलासा हुआ.
अब ज्वेलर्स की शिकायत पर ब्लैकमेल करने वाले 14 आरोपियों के खिलाफ बिलौआ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है. 25 मई 2022 से 1 नवंबर 2022 तक ब्लैकमेल किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक