कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। जिले में क्राइम का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। जिले में लगातार दूसरे दिन लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। डबरा शहर के पॉश इलाके में एक कट्टे की नोंक पर व्यापारी से 35 लाख की लूट सामने आई है। बदमाशों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
दरअसल, डबरा शहर में बीच बाजार गल्ला मंडी व्यापारी सेवक राम के साथ लूट हुई है। जानकारी के अनुसार, गल्ला व्यापारी राम बैंक से रुपए निकालकर अपनी बाइक से ऑफिस जा रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने सेवक राम की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी और नगदी भरा बैग छीनने का प्रयास किया, पहली बार में जब सफलता नहीं मिली तो बदमाशों ने कट्टे से दो हवाई फायर किए और फिर 35 लाख रुपए नकदी से भरा हुआ बैग छीन कर फरार हो गए। तभी ठाकुर बाबा रोड पर ओवर टेक कर तीन बदमाशों ने व्यापारी को गिरा दिया और 35 लाख रुपए से भरे बैग छीन लिए। इस दौरान व्यापारी और लुटेरों के बीच जमकर छिना-झपटी भी हुई, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर बैग छीनकर भाग गए।
दिनदहाड़े बीच बाजार हुई इस सनसनीखेज लूट की वारदात की सूचना जैसे ही डबरा सिटी थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें बदमाशों की करतूत नजर आ गई। इस मामले में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि CCTV के जरिये बदमाशों के हुलिए की पहचान की जा रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम डबरा रवाना की गई है, जो इस पूरी घटना की जांच करने के साथ ही बदमाशों को पकड़ने और लूटी गई रकम को बरामद करेगी। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि जिस तरह ग्वालियर में हुई लूट की वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया गया था, ऐसे ही डबरा में हुई इस लूट का भी जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि कल भी कंपनी के एक कर्मचारी से 1 करोड़ की लूट हुई थी।
करहिया क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट
ग्वालियर के करहिया क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी लगी है। जिससे 1 दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गोलार घाटी मेन रोड पर ग्रामीणों को 2 तेंदुए दिखे। पिछले एक माह से इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट है। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है। बता दें कि करहिया क्षेत्र शिवपुरी और नरवर के जंगल से लगा हुआ इलाका है। यहां माधव नेशनल पार्क में रहने वाले तेंदुए का मूवमेंट रहता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक