भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में गीता जयंती एक्सप्रेस के एसी कोच में चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया है। एसी कोच में सफर कर रही एक महिला के बैग से सोना चांदी और कुछ नकदी सहित 7 लाख रुपए चोरी कर ले गए। महिला को घटना की जानकारी सुबह 3 के बीच लगी। महिला ने अपने बैग को खोलकर देखा तो उसमें रखे सारे जेवर और नकदी चोरी हो गए थे। इसके बाद महिला ने वारदात की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। थाना जीआरपी ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर निवासी नेहा मिश्रा खजुराहो में एक शादी समारोह में शामिल होकर ट्रेन संख्या 11848 गीता जयंती एक्सप्रेस से नोएडा जा रही थी। इस दौरान गहनों से भरा लाल बैग उनके पास रखा हुआ था। जब सुबह उनकी आंख खुली तो उसने अपना बैग गायब पाया। घटना झांसी ग्वालियर के बीच की बताई जा रही हैं। इसके बाद महिला ने ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों को इस बात की जानकारी दी।

दो सगे भाई बने दुश्मनः छोटे ने बड़े भाई का रास्ता रोककर की फायरिंग, बड़े ने दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ी में की तोड़फोड़, दोनों SAF पुलिस के जवान

आरपीएफ के जवानों ने पूरे कोच में तलाशी ली। बाद में बैग बाथरूम में खाली पड़ा हुआ मिला। थाना जीआरपी ग्वालियर में महिला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना जीआरपी अधिकारी डीडी पांडेय का कहना है कि चोरों की तालाश के लिए दतिया और आगरा के बीच अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही चोरों को पकड़ कर चोरी गए सामान को बरामद कर लिया जाएगा।

भोपाल में बेखौफ बदमाश: नेता प्रतिपक्ष के बाद गार्ड पर छुरी से जानलेवा, पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा, VIDEO VIRAL

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus