कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में हो रही स्नातक की परीक्षा के दौरान गाड़ियों की डिक्की तोड़कर सात मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय परीक्षा चल रही थी, वहीं छात्र अपने वाहनों को पार्किंग में लगाकर परीक्षा देने चले गए। लेकिन जब दोपहर के समय छात्र परीक्षा देकर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ियों की डिग्गियों को तोड़कर किसी ने मोबाइल चुरा लिए हैं।

10 साल का बच्चा हुआ गंभीर हादसे का शिकार: टीवी की छतरी में सिग्नल सेट करने के दौरान आंख के पास घुसा भाला

बता दें कि जहां वाहन पार्क किए जाते हैं वहां गार्ड भी तैनात होते हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद भी छात्रों के वाहनों से मोबाइल चोरी हो गए। गुस्साए छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा़ राजेंद्र बघेल से की। उन्होंने मामले में जांच करवाने की बात कही है।