कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 7 सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी महादेव सट्टा की साइट पर सट्टा खिलवा रहे थे। पकड़े गए आरोपी छत्तीसगढ़, झारखंड, डबरा और ग्वालियर के रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें: मदरसों में बड़ा फर्जीवाड़ा: मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू बच्चों के नाम दर्ज, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
दरअसल, ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव MIC-13 की बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 405 में कुछ संदिग्ध लोग गलत गतिविधि कर रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की एक टीम बिल्डिंग के फ्लैट में पहुंची और अंदर दाखिल हुई। तभी दरवाजा खोलने आए एक को पहले पकड़ लिया, फिर कमरे में पहुंचकर देखा तो अंदर ऑनलाइन महादेव ऐप की साइट रेडीबुक पर सट्टा खिलाते 6 युवक मिले।
इसे भी पढ़ें: मूंग खरीदी के लिए नहीं बुक हुए स्लॉट, किसान हो रहे परेशान
सभी एक कमरे में बैठकर दो लैपटॉप, 11 मोबाइल और 6 लाख 50 हजार रुपए का हिसाब किताब बरामद कर जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर दो आरोपी सौरभ शर्मा, सैयद अली निवासी छत्तीसगढ़, एक आरोपी ईबरार अंसारी निवासी झारखंड, दो आरोपी मोहित सिंह, मोहित झा डबरा और दो आरोपी अली खान और पवन गोस्वामी निवासी ग्वालियर बताया। वहीं पुलिस ने और उपयोग को गिरफ्तार कर सट्टा खिलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक