सतीश दुबे, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चोरों के हौलसे बुलंद हैं. पुलिस के कार्रवाई के बाद भी चोर वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है. जहां सूने मकान पर चोर ने धावा बोल दिया और लाखों के जेवरात और कैश चुरा ले गया. यह वारदात मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, चोरी की वारदात शहर के मुरार थाना क्षेत्र की है. जहां सूने मकान पर एक चोर ने धावा बोल दिया है और आलमारी में रखे ढाई लाख रुपये के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर फरार हो गया. इस दौरान पड़ोसी महिला ने चोर को देखकर अनदेखा कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लाल कलर का जैकेट टी-शर्ट पहना हुआ चोर वारदात को अंजाम देते हुए आराम से निकलता हुआ नजर आ रहा है.
राजधानी के वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में लगी आग: कचरे से उठी लपटों में 6 बोट जलकर राख, लाखों का नुकसान
आज सुबह जब फरियादी घर पहुंचा देखा तो कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और आलमारी से जेवरात और नगदी गायब थे. उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें आरोपी वारदात काे अंजाम देते नजर आ रहा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश में जुट गई है.
लूट का आरोपी गिरफ्तार: सुनार के पास से मंगलसूत्र बरामद, दादी के जरिए रखवाया था गिरवी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक