कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गुड़ा इलाके में बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर ढह गया। हादसे में परिवार के एक सदस्य के सिर पर चोट आई है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त परिवार घर के अंदर सो रहा था। हादसे में पड़ोसी का आधा मकान भी ढहा है।

दरअसल, ग्वालियर के गुड़ा स्थित डांग वाले बाबा पहाड़ी पर पेशे से पेंटर राकेश कुशवाह का मकान बना है। मंगलवार की रात परिवार के सभी चारों सदस्य सोए हुए थे, तभी अचानक रात 1 बजे के करीब पड़ोसी का आधा मकान उनके कच्चे मकान पर गिर गया। जिसके चलते उनका मकान ढह गया। हादसे में राकेश कुशवाह के सिर पर गंभीर चोट आई।

ये भी पढ़ें: मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का दौर: MP में नया सिस्टम एक्टिव, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल

वहीं पत्नी और दोनों बेटों की बमुश्किल जांच बची। घर गृहस्ती का सारा सामान भी दब गया, राकेश का आरोप है कि पड़ोसी परिहार परिवार की ओर से पानी की ठीक निकासी नहीं की जा रही थी। बीते 48 घंटे में बारिश भी काफी ज्यादा हुई जिसके चलते पानी नीचे की ओर बैठा और मकान ढह गया। वहीं परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: ट्रेन से कटकर दो भाइयों की मौत: पति से विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदा पति, बचाने गए चचेरे भाई की भी चली गई जान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H