कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सूदखोर के आतंक से पीड़ित परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। ग्वालियर के इस सूदखोर की गुंडई का आलम यह है कि 30 हज़ार रुपए उधार लेने वाली महिला से सूदखोर ने डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए। 5 गुना रकम वसूलने के बाद भी सूदखोर महिला से 50 हज़ार रुपए और मांग कर रहा था।

महिला ने रुपया देने से इंकार किया तो सूदखोर ने उस पर हमला कर दिया। महिला का सिर फोड़ दिया, हाथ तोड़ दिया। पति बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की। सूदखोर से पीड़ित इस परिवार ने अब CM डॉक्टर मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई और पुलिस को शिकायत आवेदन दिया है।

दरअसल, मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले राजावत परिवार ने पड़ोस में रहने वाले लड्डू गोपाल परिहार से 30 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। एक साल में लड्डू गोपाल ने शिवकुमार राजावत के परिवार से डेढ़ लाख रुपये ब्याज के नाम पर वसूल लिए। 50 हजार और रुपये देने की मांग कर रहा था।

सूदखोरी से तंग आकर जब इसकी शिकायत थाने में की तो लड्डू गोपाल परिहार और उसकी बेटियों ने सुषमा राजावत के साथ बेतहाशा मारपीट की। जिसके चलते सुषमा के सिर पर गंभीर चोट आई,साथ ही एक हाथ मे फ्रेक्चर और दूसरे हाथ में गहरा घाव आया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

पीड़ित परिवार पहुंचा SP ऑफिस

सूदखोर की गुंडई से परेशान परिवार SP ऑफिस पहुंचा और शिकायत की, पीड़ित परिवार ने सूबे के मुखिया CM डॉ मोहन यादव से सूदखोर के चंगुल से बचाने के साथ न्याय दिलाने की गुहार लगाई है, मामले में CSP ने हजीरा थाना पुलिस को जांच के साथ मामले में सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H