कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक युवती की शिकायत पर सायबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवती को घर बैठे पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर ठगों ने करीब 9 लाख की ठगी कर ली. वारदात 27 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच की है. लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने में 3 महीने लगा दिए. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है.
दरअसल, घास मंडी के जगनापुरा हरिओम स्कूल के पास रहने वाली निशा कुशवाह के पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था. जिसमें घर बैठे पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा दिया गया था. टेलीग्राम पर ठग ने खुद को ऑनलाइन जॉब उपलब्ध करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया था. निशा इस कथित कर्मचारी की बातों में आ गई. उसने 27 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच अलग-अलग खातों में करीब 8 लाख 65 हजार से ज्यादा रुपए ट्रांसफर कर दिए. बाद में जब निशा को न तो जॉब मिला और न ही अपने पैसे वापस मिले.
इसके बाद उसने टेलीग्राम पर फोन करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही. जिसके बाद वह 3 महीने से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी. लेकिन पुलिस लगातार टालम टोली कर रही थी. वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने पर आखिरकार निशा की शिकायत दर्ज की गई. क्राइम ब्रांच पुलिस ने विभिन्न बैंकों में भेजी रकम सहित विभिन्न खातों की डिटेल निकालना शुरू कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही साइबर अपराध से जुड़े इन ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक