कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले के बाहर हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई, जो कि LNIPE (Lakshmibai National Institute of Physical Education) में चपरासी के पद पर पदस्थ था। इस घटना के नाराज LNIPE के कर्मचारियों ने मुख्य मार्ग में जाम लगाय दिया। इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड की है। जहां विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले के बाहर तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार चपरासी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चपरासी श्रवण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
युवक की बेरहमी से हत्या: सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, हाथ-पैर बंधा मिला शव
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर, इस घटना से नाराज LNIPE के कर्मचारियों ने सड़क के दोनों ओर जाम लगाया दिया। जिसके कारण सड़क के तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस की समझाइश के बाद कर्मचारियों ने जाम खोला। बताया जा रहा है कि मृतक गेस्ट हाउस में रुके चुनाव पर्यवेक्षक की सेवा में लगा हुआ था। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
शादी समारोह में आए बुजुर्ग की कुएं में गिरने से मौत, नगर पालिका की लापरवाही हुई उजागर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक