कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट, डकैती और हथियार तस्करी सहित कई आपराधिक मामलों में लिप्त इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी महेश गुर्जर के खिलाफ पुलिस ने पांच हजार इनाम घोषित किया था। वह 2015 में डकैती की साजिश रचने के बाद से ही फरार चल रहा था।
दरअसल, चीनौर थाना पुलिस को सूचना मिली कि फरार इनामी आरोपी महेश ग्राम अमरोल की पुलिया के पास खड़ा हुआ देखा गया है। थाना प्रभारी राजीव बिरथरे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे घेराबंदी पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश सिंह गुर्जर निवासी मुरैना बताया।
सुरक्षा गार्ड के हाथों सरकारी अस्पताल: गर्भवती महिलाओं का चेकअप, तो कहीं MBBS डॉक्टर बन दवाई दे रहे नेत्र सहायक, VIDEO आया सामने
16 अप्रैल 2015 को पांच लोग नहर के पास पूर्व सरपंच रामनिवास के घर डकैती साजिश रच रहे थे। जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की ट्रैक्टर जब्त किया था। पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन महेश गुर्जर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार लिया है और जेल भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक