कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर जिले (Gwalior) में एक कैदी 12वीं का पेपर देने पहुंचा। आरोपी नाबालिग को आत्महत्या (suicide) के लिए उकसाने के आरोप में केंद्रीय जेल में बंद है। हाईकोर्ट (High Court) के आदेश के बाद छात्र को सुरक्षा के साये में परीक्षा दिलाने के लिए ले जाया गया।
दरअसल भितरवार में 12वीं की आयोजित परीक्षा के दौरान एक छात्र हथकड़ी पहने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा। जेल प्रहरियों और भितरवार पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र को परीक्षा केंद्र लाया गया। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र को अलग कमरे में बैठाया, जहां उसने फिजिक्स का पेपर दिया। इस दौरान जेल और स्थानीय पुलिस बल के जवान पहरेदारी में तैनात रहे।
आरक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश: पंखे पर फंदा बनाकर लगाई फांसी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
SDOP अभिनव बारंगे ने बताया कि छात्र ने वकील के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसके पालन में आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र को फिजिक्स की परीक्षा देने के लिए लाया गया था। इसकी बाकायदा अलग कमरे में व्यवस्था की गई और जेल पुलिस के साथ-साथ भितरवार पुलिस के जवानों ने उसकी पहरेदारी की और परीक्षा दिलाई।
आपको बता दें कि भितरवार निवासी युवक पर 9 जनवरी को धारा 376, 305 पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज हुआ था। नाबालिग लड़की (Minor girl) ने आत्महत्या की थी। इस मामले में तीन लोग आरोपी बनाए गए थे। ये छात्र इसी मामले का आरोपी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक