कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती पर गंभीर आरोप लगे है। इमरती पर बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के नाम पर ली गई लाखों की रकम को वापस मांगने और विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने पर धमकी देने का गम्भीर आरोप लगाया है। मामले की शिकायत एसपी (SP) से की गई है, जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।
जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार का गंभीर आरोप
ग्वालियर जिला पंचायत में वार्ड क्रमांक 9 डबरा से जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार ने पूर्व मंत्री इमरती पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका आरोप है कि वह डबरा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी कर रही है। इस बात की जानकारी इमरती को जैसे ही लगी उन्होंने फोन कर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया है। साथ ही उनके पति मुकेश परिहार पर झूठे आरोप लगवाते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की भी बात कही है। इमरती ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान 45 लाख रुपये की रकम ली और कहा था कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा देंगी, लेकिन जब अध्यक्ष नहीं बनवाया तो लगातार रुपए वापस मांगने पर वह इस तरह की धमकी देती आ रही है। मामले की शिकायत ग्वालियर एसपी से की है ताकि उन्हें और उनके पति को पुलिस सुरक्षा प्रदान करें और FIR भी दर्ज की जाए।
धान काटने वाली महिला आज करोड़ों की मालिक
नेहा परिहार ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि एक धान काटने वाली महिला आज करोड़ों की संपत्ति की आसामी बन गई है। इमरती ने लोगों से अवैध वसूली कर यह काली कमाई इकट्ठी की है। डबरा विधायक सुरेश राज को भी इमरती ने ब्लैकमेल कर वसूली की कोशिश की है, जिसका उदाहरण वायरल ऑडियो सामने आ चुका है। नेहा के पति मुकेश परिहार का कहना है कि इमरती पहले भी उन पर बदमाशों के जरिए हमले करवा चुकी हैं, लेकिन अब जान से मारने की धमकी सीधे फोन कर दे रही हैं इसलिए मजबूरन पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है।
नेहा की शादी भी झूठी
मामले में इमरती का कहना है कि नेहा जो भी आरोप लगा रही हैं वे सभी झूठे हैं। उनके पास यदि कोई सबूत है तो सामने लेकर आए। 45 लाख रुपए देने का आरोप भी पूरी तरह से झूठ है। सवाल तो अब यह खड़े होते हैं कि आखिर उनके पास 45 लाख रुपए जैसी बडी रकम कहां से आई। इमरती ने नेहा परिहार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नेहा की शादी भी झूठी है, मुकेश की शादी राखी नाम की महिला से हुई थी, जबकि नेहा ने मुकेश से दूसरी शादी की है और हिंदू धर्म में दूसरी शादी नाजायज कहलाती है, जो कि कानूनन भी गलत है। ऐसे में सभी आरोप निराधार है।
इस मामले में ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि जिस तरह की शिकायत नेहा जिला पंचायत सदस्य द्वारा की गई है उसको लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कसा तंज
सिंधिया समर्थक इमरती और पुरानी भाजपाई नेहा परिहार के बीच शुरू हुए इस आरोप प्रत्यारोप के दौर पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की हालत बहुत बुरी है। भाजपा कई गुटों में बंट चुकी है यही वजह है कि गुटों में बंटी हुई भाजपा दूसरे गुट के लोगों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और फिर इमरती के कारनामों पर तो कुछ कहा भी नहीं जा सकता है।
गौरतलब है कि इमरती के बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहते हैं। हाल ही में डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राज के वायरल कथित वीडियो और इमरती के वायरल कथित ऑडियो को लेकर जमकर राजनीति हुई थी। अब एक बार फिर वैसा ही चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक