कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिनदहाड़े लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से लूट के माल को लेकर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, सात दिन पहले एक महिला पैदल जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक सफेद रंग की बाइक लेकर टाइगर चौक के आगे क्रेशर पहाड़िया के पास खड़े हुए है। जिसके आधार पर सीएसपी ने एक टीम बनाकर मौके पर भेजा। पुलिस को देखते हुए आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।

Indore Crime News: पुलिसकर्मियों ने किसान बनकर आरोपी को किया गिरफ्तार, मंदिर से दान पेटी की चोरी, शराब दुकान में बदमाशों का उत्पात, तस्करों से लाखों का नशीला जब्त

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम दीपू बाथम, हरिओम बाल्मिक और अंशुल गुर्जर बताया है। पुलिस के मानें तो आरोपी हरिओम पर चोरी-लूट और आर्म्स एक्ट के 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं आरेपी दीपू पर लूट-चोरी सहित 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस को मंगलसूत्र के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जिसे लेकर आरोपियों से पूछताछ की कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H