कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में ADG डी श्रीनिवास वर्मा का एक्शन देखने को मिला। जहां एक टीआई का डिमोशन (demotion) कर उसे एसआई बना दिया। मामला रेलवे इंजीनियर को पैसे लेकर छोड़ने का था। विभागीय जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं एक अन्य मामले में 2 टीआई, एक SI की वेतन वृद्धि रोकी है।

दरअसल, जिले के डबरा (dabra) के एक होटल में रेलवे इंजीनियर (railway engineer) को एक महिला के साथ पकड़ा था। जिसे टीआई सुरेंद्र सिंह सिकरवार (TI Surendra Singh Sikarwar) पर पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगा। इस मामले में विभागीय जांच के बाद एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा (D Srinivas Verma) ने एक्शन लिया।

MP में लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज: सीएम शिवराज ने 15 कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई, 1 निलंबित, 3 की वेतन वृद्धि रोकने और 10 को नोटिस जारी, एक अस्पताल ब्लैक लिस्ट

ADG ने कार्रवाई करते हुए टीआई सुरेंद्र सिंह का डिमोशन कर सब इंस्पेक्टर (Sub inspector) बना दिया। वहीं एक अन्य मामले में दो टीआई और एक एसआई की वेतन वृद्धि (Salary increment) भी रोकी है।

ग्वालियर में ‘मुन्नाभाई’ गिरफ्तार: दोस्ती की खातिर डीएलएड की परीक्षा देने पहुंचा था छात्र, ऐसे हुआ खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus