कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दो मंजिला मकान को छह सेकंड में ढहा दिया गया। दरअसल यह मकान एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बना था। आज नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने नोएडा के ट्विन टावर की तर्ज पर इस दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया।

MLA रामबाई फिर तमतमाई ! IAS अफसर को सुनाई खरी-खोटी, बोलीं- पागल हो गया क्या?, अक्ल नहीं है कलेक्टर होकर… देखिए VIDEO

दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित एयरपोर्ट स्टेशन की दीवार के 100 मीटर के दायरे में एक अवैध मकान बनाया गया था। राजेन्द्र गुर्जर नाम के शख्स ने बिना परमिशन के इस मकान का निर्माण किया था। राजेंद्र ने भवन निर्माण के लिए ना तो नगर निगम से परमिशन ली थी और एयरफोर्स में NOC के लिए ना ही आवेदन नहीं लगाया था। कुछ ही दिनों में इस दो मंजिला भवन का निर्माण कर लिया।

राजधानी में NSUI का प्रदर्शन: छात्र नेताओं पर पुलिस ने की बर्बरता, एक के प्राइवेट पार्ट के पास मारा मुक्का, देखें VIDEO

इस मकान के बनने से एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा को खतरा था। मकान की छत से एयरफोर्स परिसर के अंदर की गतिविधियां दिखाई दे रही थी। आखिर में एयरफोर्स ने नगर निगम को सख्त कार्रवाई के लिए लिखा। एयरफोर्स की सूचना के बाद नगर निगम के अमले ने आज दोपहर कार्रवाई करते हुए मकान को धराशाई कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus