कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University) में संबद्धता घोटाला मामले में कुलपति ने जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। दरअसल, शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेयू के प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद कुलपति ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश (Retired Judge) के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। यह कमेटी जीवाजी से संबद्ध 182 कॉलेजों की जांच करेगी।
बता दें कि जीवाजी विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों बीएड, लॉ, मैनेजमेंट और जनरल कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों को संबद्धता दी गई थी। संबद्धता दिए जाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई थी, उसमें गड़बड़ियां हुई थी, इसे लेकर आरोप लगे थे।
विश्वविद्यालय परिनियम में उल्लेख है कि एक साल से ज्यादा पुराने को कॉलेजों को सशर्त संबद्धता नहीं दी जा सकती है, लेकिन जेयू ने ऐसे कॉलेजों को शिक्षकों के वेतन के बैंक स्टेटमेंट और आधार कार्ड 31 जुलाई तक जमा किए जाने की शर्त लगाकर संबद्धता दे दी। इसे लेकर छात्र संगठन ने जेयू के प्रशासनिक भवन पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कुलपति ने जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक