कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सोमवार 20 जून को भारत बंद की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यह विरोध अग्निपथ स्कीम को लेकर बताया जा रहा है। ऐसे में ग्वालियर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

बीती 16 जून को अग्निपथ स्कीम को लेकर हुए ग्वालियर में विरोध के बाद आगजनी, तोड़फोड़, पथराव की घटना सामने आई थी। ऐसे में ग्वालियर कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी उपद्रवी उत्पात मचाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। ऐतिहातन संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वीडियो की भी निगरानी की जा रही है।

गौरतलब है कि देशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर शुरू हुए विरोध की आग बिहार, उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर और इंदौर में पहुंची थी। ऐसे में 20 तारीख के भारत बंद आह्वान को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस प्रशासन हर तरह की गतिविधि पर निगरानी बनाए हुए हैं।

वहीं सेना की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं ने अग्निपथ स्कीम का समर्थन किया है और अन्य युवाओं से अपील की है कि यदि अग्निपथ स्कीम से तैयारी करने वाले युवाओं को कोई आपत्ति है भी तो वह अपना विरोध ज्ञापन शिकायत पत्र के जरिए उचित तरीके से जताएं। विरोध जताने के दौरान आगजनी तोड़फोड़, पथराव का रास्ता गलत है। किसी भी भड़काऊ मैसेज पर विश्वास करना उनके ही भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus