कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि को लेकर कहा कि किसानों के प्रति प्रधानमंत्री जी का बहुत अनुराग है। उन्होंने जिस तरह कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी होना चाहिए, पूरे देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की जो नीति रही है, उससे आय इनकम बढ़ी है। 

ग्वालियर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत पर CM मोहन ने जताया शोक, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश

विजयवर्गीय ने कहा मुझे यह कहते हुए गर्व है कि देश की जीडीपी बढ़ी है। भारत एक आर्थिक इंजन बन गया है, इसमें कृषि क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है। वहीं प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा कि यह परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण है। मुझे रॉबर्ट वाड्रा पर दया आ रही है। 

बड़ी खबर: पूर्व पार्षद समेत 2 को उम्रकैद, हत्या मामले में कोर्ट ने 6 साल बाद सुनाया फैसला, फार्म हाउस में पार्टी के बाद किया था मर्डर

कैबिनेट मंत्री ने भोपाल के बड़े तालाब को लेकर कहा कि उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी वाटर बॉडीज है, प्रदेश के अंदर सभी को संरक्षित करना है। भोपाल का जो तालाब है वह मध्य प्रदेश की शान है।

kailash vijayvargiya

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m