कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने आटा चक्की संचालक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कैलाश गौड़ सुबह चक्की खाेलने के लिए दुकान आये थे. झांसी रोड थाना पुलिस ने परिजन की शिकायत पर एंबुलेंस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-  ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! पर्यटकों को खूब भा रही टाइगर बजरंग और भालू की दोस्ती, देखें VIDEO

घटना झांसी रोड़ थाना क्षेत्र के पारस विहार कॉलोनी की है. बजरंग नगर में रहने वाले कैलाश गौड़ की घर के पास ही आटे की चक्की है. कैलाश सुबह आठ बजे के लगभग ताला खोलकर चक्की का शटर उठा ही रहे थे, उसी समय बेकाबू एंबुलेंस ने उसे कुचल दिया. कैलाश गौड़ को भागने का मौका तक नहीं मिला. घटना के बाद ड्राइवर एंबुलेंस को छोड़कर भाग गया.

इसे भी पढ़ें-  दो बूंद जिंदगी कीः पल्स पोलियो अभियान का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, तीन दिन तक चलेगा अभियान

वहीं इस हादसे के बाद मौके पर आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही  झांसी रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज कर दुर्घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-  रफ्तार ने ली जानः बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी कार, दो मजदूरों की मौके पर मौत, 2 घायल

बंदरों ने किया जीना मुहालः लोगों को कर रहे घायल, खाना से लेकर कपड़े तक उठा ले जाते हैं बंदर, वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus