कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में सूदखोर से परेशान 60 वर्षीय बुजुर्ग ने तेजाब पीकर अपनी जान दे दी। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर निवासी 60 साल के अशोक राय पेशे से ऑटो चालक थे। उसने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास ऑटो साइड से खड़ा किया और तेजाब पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वहां पर मौजूद लोग और परिजन उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि मृतक ने दुल्लपुर निवासी जण्डेल गुर्जर से 4 साल पहले 5 हजार रुपए उधार लिए थे। उसके बदले वह अभी तक 90 हजार रुपए चुका था। इसके बाद भी वह पैसों की मांग कर रहा था। और आए दिन उसकी बेइज्जती करता था। इससे वह परेशान था। सूदखोर आज भी उसे प्रताड़ित किया था, ऐसे में उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। ऑटो चालक की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद मर्ग कायम कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बाइक टकराने के विवाद में ‘सलमान खान’ पर फायरिंग: हाथ में लगी गोली, आरोपियों की तलाश जारी

10 साल से फरार चोर गिरफ्तार

इधर, बीते दस साल से जीआरपी से लुकाछिपी का खेल खेलने वाले शातिर चोर को जीआरपी स्क्वाड़ ने सोडाला जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इस शातिर चोर के खिलाफ अकेले जीआरपी ग्वालियर में ही नौ बड़ी चोरियों के मामले दर्ज थे, जिसे जीआरपी ने गिरफ्तार कर चोरी का मशरुका बरामद कर उससे अन्य मामलों को लेकर पूछताछ शुरु कर दी गई है।

दरअसल, जीआरपी द्वारा स्थायी फरार वारंटियों को दबोचने के लिए धरपकड़ अभियान शुरु किया गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों जीआरपी ग्वालियर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दस साल से नौ चोरियों के मामलों फरार शातिर चोर राहुल कुमार जयपुर के सोडाला इलाके में रह रहा है। वह वहां अब कोचिंग पढ़ाने लगा है। मुखबिर से मिली पिन प्वाइंट सूचना पर जीआरपी की टीम आरोपी के जयपुर स्थित घर दबिश दी। और उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

प्रकाश पर्व कार्यक्रम में जाने पर कमलनाथ का विरोध: सिख समाज ने किया आयोजन स्थल का शुद्धिकरण, ‘सिखों का कातिल’ बताते हुए फांसी देने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus